प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर भारतीयन जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है जो अपने दुर्योधन बेटे को साम, दाम, दंड, भेद करके सत्ता में पहुंचाना चाहता है।'
केजरीवाल ने कहा, 'राजस्थान में 18 ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई। कोई भी बटन दबाने पर वोट बीजेपी को गया।'
केजरीवाल ने कहा, 'कल (रविवार) धौलपुर में ऐसी 18 मशीनें मिली है, जिनके कोड बदले हुए है, इसकी जांच के लिए चुनाव आयोग तैयार नहीं है। शक है कि चुनाव आयोग के इशारे पर ही तो ऐसा नहीं हो रहा है। भिंड में वीवीपेट से कमल की पर्ची निकली। चुनाव आयोग ईसी ने क्लीनचिट दे दी।'
Chunaav aayog Dhritarashtra ban gaya hai jo apne bete Duryodhan ko saam daam dand bhed karke satta mein pohuchana chahta hai: Delhi CM pic.twitter.com/I0ARY2LDdG
— ANI (@ANI_news) April 10, 2017
उन्होंने कहा, दिल्ली के चुनाव में राजस्थान से मशीनें आ रही है। दिल्ली की क्यों नही? सारी मशीने राजस्थान की टेंपर्ड है, फिर चुनाव क्यों करा रहे हैं, बंद कर दें चुनाव, जनतंत्र से खिलवाड़ कर रही है, बीजेपी देश की जनता माफ नहीं करेगी।'
और पढ़ें: राज्यसभा में मायावती ने उठाया EVM का मुद्दा, SP, कांग्रेस ने किया समर्थन
आपको बता दें की पंजाब और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद ज्यादतर विपक्षी दल ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने विपक्षी दलों के ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप को 'निराधार' बताया है।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है
- केजरीवाल ने कहा, धृतराष्ट्र अपने दुर्योधन बेटे को साम, दाम, दंड, भेद करके सत्ता में पहुंचाना चाहता है
- निर्वाचन आयोग ने विपक्षी दलों के ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप को 'निराधार' बताया है
Source : News Nation Bureau