/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/19/indian-army-62.jpg)
'हर वर्ष 17,600 लोग तीनों सेनाओं से लेते हैं VRS,किसी ने पूछा वे क्या ( Photo Credit : ANI)
भारतीय सेना की अल्पकालिक सेवा अग्निपथ योजना के खिलाफ पिछले 4 दिन से देशभर में युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के बीच रविवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने बैठक की. इस बैठक के बाद रक्षा मंत्रालय ने अग्निपथ भर्ती योजना पर मीडिया को जानकारी दी . इस दौरान मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने कहा कि 'हर वर्ष 17,600 लोग तीनों सेनाओं से VRS लेते हैं. क्या कभी किसी ने उनसे पूछा है कि वे क्या कर रहे हैं.
Around 17,600 people are taking premature retirement from the three Services every year. No one ever tried to ask them what they will do after retirement: Lt General Arun Puri, Additional Secy, Dept of Military Affairs pic.twitter.com/m4XdNJFeAe
— ANI (@ANI) June 19, 2022
नियमित सैनिकों जैसा ही मिलेगा भत्ता
अग्निपथ योजना पर सफाई देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि 'अग्निवर' को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता मिलेगा, जो वर्तमान में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू होता है. सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सुधार लंबे समय से लंबित था. हम इस सुधार के साथ युवा और अनुभव दोनों का मेल लाना चाहते हैं. आज बड़ी संख्या में जवान अपने 30 के दशक में हैं और अधिकारियों को पहले की तुलना में बहुत बाद में कमान मिल रही है.
Source : News Nation Bureau