गोवा में हर स्वास्थ्य कार्यकर्ता को मिलेगा 50 लाख का जीवन बीमा

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने रविवार को कहा कि राज्य में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 50 लाख तक का जीवन बीमा मुहैया कराया जाएगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
prmod swant

सीएम प्रमोद सावंत( Photo Credit : फाइल फोटो)

गोवा में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने रविवार को कहा कि राज्य में सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 50 लाख तक का जीवन बीमा मुहैया कराया जाएगा.

Advertisment

सावंत ने ट्वीट किया, 'यह योजना कोरोना वायरस से मरने वाले प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 50 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा, वहीं कर्तव्यों का निवाहन करते वक्त हुई मौत को भी जीवन बीमा कवर दिया जाएगा.'

इसे भी पढ़ें:पेट्रोलियम परियोजनाओं से बिहार को कैसे होगा लाभ, पीएम मोदी ने समझाया

उन्होंने कहा, 'गोवा में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिया गया है.'

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि गोवा में शनिवार को कोरोना के 740 नए मामले पाए गए हैं, जिससे यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,185 हो गई है, वहीं यहां सक्रिय मामलों की संख्या 5,323 हो गई है.

Source : News Nation Bureau

pramod-sawant Goa coronavirus
      
Advertisment