सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा है कि हिंसा की सभी वारदातों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का हाथ है। उन्होंने कहा कि सीपीएम पर लगाया गए गए आरोप गलत हैं।
मंगलवार को केरल में जनसुरक्षा यात्रा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया था कि संघ कार्यकर्ताओं पर हो रही हिंसा के पीछे सीपीएम का हाथ है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आरोपों का जवाब देते हुए सीतीराम येचुरी ने कहा, 'हिंसा की सभी वारदातों की शुरुआत आरएसएस ने की है।'
उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'सूप तो बोले ही चालनी भी बोले, जिसके बहत्तर छेद।'
केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के लिये अमित शाह ने सीपीएम को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था, 'बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या पर देश में फैले हुए ह्यूमन राइट्स चैम्पियन क्यों चुप हैं?'
और पढ़ें: 'पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी लाने के लिए राज्य 5% घटाए वैट'
उन्होंने आरोप लगाया था, 'बीजेपी के 120 और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की केरल में मौत हो चुकी है और मुख्यमंत्री विजयन सीधे तौर पर इसके लिए ज़िम्मेदार है।'
और पढ़ें: रजनीश कुमार अगले 3 सालों के लिए होंगे SBI के नए चीफ
Source : News Nation Bureau