तमिल फिल्म ‘विसारनाइ’ को अमेरिकी फिल्म उद्योग के सर्वाधिक प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार 2017 के लिए नॉमिनेट किया गया है। तमिल फिल्म ‘विसारनाइ’ का निर्देशन वितरिमारन ने किया है और इसके निर्माता दक्षिण के सुपरस्टार धनुष हैँ।
ये फिल्म एम चन्द्रकुमार के उपन्यास 'लॉक अप' पर आधारित है। मुख्य रूप से ये फिल्म पुलिस के ऊपर बनायी गयी है और इस फिल्म में इस पेशे के बेरहम चेहरे को दिखाया गया है।
‘विसारनाइ’ फिल्म को इससे पहले 72 वें पेरिस फिल्म फ़ेस्टिवल के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।
Source : News Nation Bureau