प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को झारखंड के रांची में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस पूजा सिंघल की सीए सुमन कुमार से पूछताछ की।
पांच दिनों तक ईडी की हिरासत में रहने के बाद शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया। ईडी ने शुक्रवार को सीए के परिसर से 19.31 करोड़ रुपये और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे।
सुमन कुमार, सिंघल के पति के खातों को भी देखते हैं, जो जांच के दौरान रडार पर थे। ईडी ने शुक्रवार को 18 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें रांची, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, मुजफ्फरपुर, सहरसा और फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित एनसीआर के कई हिस्से शामिल हैं।
ईडी ने पूरी नकदी जब्त करने के बाद सीए के बयान भी दर्ज किए। इस दौरान उन्हें बैंक अधिकारियों और करेंसी काउंटिंग मशीन की मदद भी लेनी पड़ी थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS