पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती के खिलाफ ED ने जारी किया नोटिस

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शोकॉज नोटिस जारी किया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती के खिलाफ ED ने जारी किया नोटिस

कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 45 करोड़ रुपए से जुड़े फेमा कानून के उल्लंघन को लेकर पूर्व वित्त मंत्री कार्ती चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Advertisment

ईडी ने दो साल से अधिक की जांच के बाद इसी प्रकार का नोटिस चेन्नई की कंपनी मेसर्स वासन हेल्थकेयर प्राइवेट लि. को 2,262 करोड़ रुपए के विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) नियमों के उल्लंघन को लेकर जारी किया है।

ईडी के मुताबिक, 'एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग को वासन शेयर्स की वैश्विक स्तर बिक्री की गड़बड़ी के लिए फेमा (FEMA) के उल्लंघन करने के लिए नोटिस दिया है।'

और पढ़ें: शशिकला के भतीजे दिनाकरन के खिलाफ FIR, पार्टी सिंबल के लिए रिश्वत देने का आरोप

इसी के साथ ईडी ने वासन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड पर फेमा (FEMA) के उल्लंघन के लिए 2,262 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया। ईडी ने लिखा, 'शेयर्स की बिक्री में कुल 45 करोड़ की राशि की गड़बड़ी सामने आई है।' इन ट्रांजैक्शन में कार्ती चिदंबरम की भूमिका भी पाई गई है, जिसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

HIGHLIGHTS

  • पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती के खिलाफ ED ने जारी किया नोटिस
  • कार्ती चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है

Source : News Nation Bureau

forex violations alleged forex violations show-cause notice ed Karti Chidambaram Enforcement Directorate
      
Advertisment