Advertisment

ईडी ने गुजरात के कारोबारी किशोर भजियावाला के करोड़ों रुपये की संपत्ति को किया जब्त

ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए केस के तहत की है। अटैच की गई संपत्ति 1,02,16000 की है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
ईडी ने गुजरात के कारोबारी किशोर भजियावाला के करोड़ों रुपये की संपत्ति को किया जब्त

किशोर भजियावाला (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किशोर भजियावाला की करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच की है। एजेंसी ने यह कार्रवाई पीएमएलए केस के तहत की है। अटैच की गई संपत्ति 1,02,16000 की है। ईडी ने इसी साल जनवरी में किशोर को गिरफ्तार किया था।

ईडी ने सूरत के चाय बेचने वाले करोड़पति व्यवसाई किशोर भजियावाला को काले धन से जुड़े मामले में पिछले माह गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से लगातार उससे पूछताछ की जा रही है।

जांच एजेंसियों ने भजियावाला के काले खजाने के खिलाफ कई दिनों तक की गई कार्रवाई में अरबों रुपयों की संपत्ति का खुलासा किया था। टीम को भजियावाला के घर और लॉकर्स में एक करोड़ दो लाख रुपये की नई करेंसी, के साथ साथ कई किलो सोना-चांदी समेत अरबों रुपयों की प्रॉपर्टी बरामद किए गए थे।

खबरों की माने तो आयकर विभाग को भजियावाला के ठिकानों से जांच के दौरान ब्याज पर पैसे देने और अन्य वसूली आदि से जुड़े दस्तावेज भी मिले थे।

इसे भी पढ़ेंः मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सूरत का मशहूर व्यवसायी किशोर भजियावाला को ईडी ने किया गिरफ्तार

नोटबंदी के बाद जब आयकर विभाग ने किशोर के ठिकानों पर दबिश दी तब जाकर करोड़पति किशोर भजियावाला के गोरखधंधों का पर्दाफाश हो सका। बता दें कि भजियावाला के पीपल्स, BOB और HDFC समेत कुल 30 खाते सामने आए थे। 8 नवम्बर के बाद इन सभी खातों में राशि जमा की गई थी।

Source : News Nation Bureau

Kishore Bhajiawala gujarat ed
Advertisment
Advertisment
Advertisment