logo-image

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

Updated on: 15 May 2022, 07:30 PM

नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को बताया कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बंगलादेश के छह नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

ईडी ने बताया कि उसने आरोपियों से संबंधित पश्चिम बंगाल के 11 ठिकानों पर छापा भी मारा है।

आरोपियों की पहचान प्रशांत कुमर हालदार उर्फ प्रशांत हालदार उर्फ शिवशंकर हालदार, स्वप्न मैत्रा उर्फ स्वप्न मिस्त्री, उत्तम मैत्रा उर्फ उत्तम मिस्त्री, इमाम हुसैन उर्फ इमोन हालदार, अमाना सुल्ताना उर्फ शर्मी हालदार और प्रणेश कुमार हालदार के रूप में हुई है।

प्रशांत हालदार भारतीय नागरिक शिवशंकर हालदार के रूप में रह रहा था। छापेमारी के दौरान पता चला कि उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर कई सरकारी पहचानपत्र जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचानपत्र, पैन कार्ड बनवाया हुआ था।

ईडी ने पाया कि इन्होंने इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कंपनियां भी बनाईं और पश्चिम बंगाल में जायदाद भी खरीदी।

हालदार पर बंगलादेश में 10 हजार करोड़ बंगलादेशी टका के धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है। उसने कथित रूप से ये रकम दूसरे देशों में भेजी है।

बांग्लादेश और भारत के पासपोर्ट के अलावा ग्रेनाडा का भी पासपोर्ट है। यह भी पाया गया कि प्रशांत कुमार हल्दर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है।

सभी आरोपियों को पीएमएल की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने इन्हें पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.