/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/30/46-RED-PANDA.jpg)
दुर्लभ जीव लाल पांडा (फाइल फोटो)
दुर्लभ दिखने वाला लाल पांडा तेजपुर-तवांग हाईवे पर देखा गया और उसके सशस्त्र सीमा बल द्वारा मंगलवार को बचाया गया है। इस लाल पांडा को अवारा कुत्तों से बचाया गया है। सशस्त्र सीमा बल के जवान अंजनी कुमार तिवारी ने गांव वालों की गांव वालों की मदद से बचाया।
इसके बाद वन अधिकारियों द्वारा से इसकी प्रजाति की पुष्टि होने के बाद लाल पांडा को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और जंगल में छोड़ दिया गया है।
लाल पांडा पूर्वी हिमालय में पाए जाते हैं। लाल पांडुओं की आबादी पेडों पर घोंसले की कमी और बांस के नुकसान की वजह से लगातार गिरती जा रही है। जिससे उनके वन घर ख़त्म होते जा रहे है।
आबादी के नुकसान, शिकार और अवसाद इनकी जनसंख्या में कमी के अन्य कारण हैं। प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (आईयूसीएन) ने लाल पांडा को लुप्तप्राय के रूप में वर्गीकृत कर दिया है क्योंकि इसकी जंगली आबादी 10,000 से कम का अनुमान है।
#WATCH Red Panda (endangered species) which was being chased & attacked by stray dogs rescued by SSB along Tezpur-Tawang highway pic.twitter.com/UXNlnQNBvu
— ANI (@ANI_news) May 30, 2017
यह भी पढ़ें: इरफान खान ने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीरें शेयर कर की शानदार एंट्री
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau