सशस्त्र सेना बल ने बचाया दुर्लभ जीव लाल पांडा

दुर्लभ दिखने वाला रेड पांडा तेजपुर-तवांग हाईवे पर देखा गया और उसके सशस्त्र सीमा बल द्वारा मंगलवार को बचाया गया है। इस लाल पांडा को अवारा कुत्तों से बचाया गया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सशस्त्र सेना बल ने बचाया दुर्लभ जीव लाल पांडा

दुर्लभ जीव लाल पांडा (फाइल फोटो)

दुर्लभ दिखने वाला लाल पांडा तेजपुर-तवांग हाईवे पर देखा गया और उसके सशस्त्र सीमा बल द्वारा मंगलवार को बचाया गया है। इस लाल पांडा को अवारा कुत्तों से बचाया गया है। सशस्त्र सीमा बल के जवान अंजनी कुमार तिवारी ने गांव वालों की गांव वालों की मदद से बचाया।

Advertisment

इसके बाद वन अधिकारियों द्वारा से इसकी प्रजाति की पुष्टि होने के बाद लाल पांडा को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और जंगल में छोड़ दिया गया है।

लाल पांडा पूर्वी हिमालय में पाए जाते हैं। लाल पांडुओं की आबादी पेडों पर घोंसले की कमी और बांस के नुकसान की वजह से लगातार गिरती जा रही है। जिससे उनके वन घर ख़त्म होते जा रहे है।

आबादी के नुकसान, शिकार और अवसाद इनकी जनसंख्या में कमी के अन्य कारण हैं। प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (आईयूसीएन) ने लाल पांडा को लुप्तप्राय के रूप में वर्गीकृत कर दिया है क्योंकि इसकी जंगली आबादी 10,000 से कम का अनुमान है। 

यह भी पढ़ें: इरफान खान ने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीरें शेयर कर की शानदार एंट्री

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Tawang Arunachal Pradesh Red Panda indian-army
      
Advertisment