पिछले 10 दिनों के अंदर झारखंड के लातेहार और लोहरदगा जिले की सीमा पर स्थित केदली टोला जंगल में भाकपा माओवादी नक्सलियों के साथ पुलिस की शुक्रवार की दोपहर आठवीं बार मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से लगभग एक सौ राउंड गोलियां चलीं। मुठभेड़ के बाद केदलीटोला व नारायणपुर समेत लातेहार-लोहरदगा जिला के सीमा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में कारतूस, मैग्जीन, इंसास राइफल और पिस्टल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की आशंका है। हालांकि अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ज्ञात हो कि गत 8 फरवरी से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। अब तक 8 बार सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। इस दौरान एक हार्डकोर नक्सली मारा गया है, जबकि सुरक्षा बलों के 3 जवान घायल हुए हैं। पुलिस ने जंगल में नक्सलियों द्वारा बनाए गए कई बंकर ध्वस्त कर दिए हैं।
विदित हो कि पिछले कई दिनों से लातेहार व लोहरदगा सीमा क्षेत्र के जंगलों में पुलिस के द्वारा माओवादियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को छापामारी में निकली पुलिस के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हुई। आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख कर माओवादी जंगलों में भाग निकले। लातेहार और लोहरदगा का सीमावर्ती इलाका काफी दुर्गम है, बावजूद इसके पुलिस पूरी मुस्तैदी व सर्तकता के साथ अभियान चला रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS