जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके बाद मुठेभड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर से फायरिंग के बाद सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया, जिसका जवाब दिया जा रहा है.
अधिकारी ने कहा कि अभी तक इसमें किसी जवान के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है. यह एनकाउंटर तब शुरू हुआ है जब भारत ने पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के ट्रेनिंग कैंप को एयर स्ट्राइक कर तहस-नहस कर दिया.
पाकिस्तान के खिलाफ यह कार्रवाई पुलवामा में भीषण आत्मघाती हमले में 40 जवानों के शहादत के सिर्फ 12 दिनों के बाद हुई है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
Source : News Nation Bureau