/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/22/ceasefireviolationpti922882-10006-25.jpg)
जवानों और आतंकवादियों में मुठभेड़( Photo Credit : फाइल)
पाकिस्तान (Pakistan) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है. बुधवार को एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. आपको बता दें कि आए दिन जम्मू-कश्मीर के सीमारेखा वाले इलाकों में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. ये आतंकी किसी भी तरह से भारतीय सीमा में घुसपैठ करना चाहते हैं जबकि आए दिन भारतीय सेना के बहादुर जवानों के हाथों मौत के घाट उतार दिए जाते हैं.
Encounter underway between security forces & terrorists in Badgam, Jammu & Kashmir. More details awaited. pic.twitter.com/NvTqZbbMSR
— ANI (@ANI) March 4, 2020
इसके पहले आपको बता दें कि आए दिन पाकिस्तानी आर्मी किसी न किसी तरीके से सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ की कोशिश किया करती है. ने शनिवार को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारी गोलीबारी की. इस पर भारतीय सेना (Indian Army) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. हालांकि, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें-Weather update:दिल्ली-NCR में मौसम ने फिर ली करवट, हो सकती है जोरदार बारिश
जवानों ने एनकाउंटर में 22 फरवरी को LeT के आतंकियों को किया था ढेर
आपको बता दें कि इसके पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग में बिजबेहरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. दोनों आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. शुक्रवार आधी रात को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुंडबाबा संगम में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी सतर्क होकर आतंकियों की ओर से गोलीबारी का जवाब देना शुरू कर दिया. कुछ देर तक हुए एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.
यह भी पढ़ें- तालिबान पर अब अमेरिका का हमला, शांति समझौते को झटके पर झटका
स्थानीय लश्कर कमांडर हुआ था ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के अनुसार, गुंड बाबा संगम में आतंकवादियों के छिपने की सूचना के बाद इलाके को घेर लिया गया. अंत में लश्कर के 2 आतंकी मारे गए. मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान स्थानीय कमांडर फुरकान के रूप में हुई है. शुक्रवार को ही सुरक्षाबलों ने शोपियां में आतंकवादी ठिकानों का पर्दाफाश किया है. वहीं बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक जिंदा आतंकवादी को धर दबोचा है. साथ ही भारी मात्रा में गोला बारूद पकड़े गए हैं. सुरक्षाबल पकड़े गए आतंकवादी से पूछताछ कर रही है.