जम्मू-कश्मीर: पुंछ में एनकाउंटर जारी, सेना ने एक आतंकवादी को किया ढेर

रविवार को पुंछ में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक सब इंस्पेक्टर और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे।

author-image
Sonam Kanojia
New Update
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में एनकाउंटर जारी, सेना ने एक आतंकवादी को किया ढेर

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार सुबह एक बार फिर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर मिली है कि सेना ने एक और आतंकी को ढेर कर दिया है। बता दें कि रविवार को एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए थे। वहीं, मुठभेड़ में एक पुलिस कॉन्सटेबल शहीद हो गए। 

Advertisment

रविवार को पुंछ में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक सब इंस्पेक्टर और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे। नौगाम सेक्टर में भी आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की। सात आतंकियों ने सेना के एक जवान को मार दिया। 

पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, एक आतंकी पुंछ के मिनी सचिवालय और दूसरा एक स्थानीय नागरिक घर में छिपा है। इनमें से एक आतंकी को मार गिराया गया है। सेना ने आस-पास के इलाके को खाली करवा लिया है। फिलहाल, दोनों ओर से फायरिंग जारी है। 

Source : News Nation Bureau

kashmir unrest indian-army LOC Poonch District
      
Advertisment