जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां जिले के केलर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है.

जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां जिले के केलर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

प्रतिकात्‍मक चित्र

जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां जिले के केलर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी मार गिराए गए. बता दें जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक नागरिक की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के शोपियां के केल्लर में होने का इनपुट मिला था. इसके बाद से सीआरपीएफ, सेना और पुलिस ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया.वहीं हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक एके -47 हथियार बरामद कर एक आतंकवादी को मार गिराया है.  सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisment

इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर के हंदवाडा जिले के यारू सेक्टर में एनकाउंट जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बेमनीपोरा इलाके के एक निवासी तनवीर अहमद डार पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि गोली लगने से डार गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिसके कारण उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है. इसके बाद CRPF, सेना और J & K पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया. 

encounter security forces Terrorists Shopian
Advertisment