जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। जवानों और आतंकियों के बीच पिछले 24 घंटों से मुठभेड़ चल रहा था।
बताया जा रहा है कि अब मुठभेड़ खत्म हो गया है। हालांकि इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सोमवार से जारी इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर पुलवामा के बामनू इलाके में हो रहा था।
बताया जा रहा है कि कुछ स्थानिए लोग एनकाउंटर का विरोध कर रहे थे। इस दौरान गोलीबारी में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं।.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलवामा के बहमनू इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गया।
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, सोशल मीडिया पर एससी, एसटी पर टिप्पणी करना दंडनीय अपराध
प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं इस दौरान चार जवान भी घायल हो गए हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau