हमले में जान गवाने वाले तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे
जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की तरफ से जारी गोलीबारी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तान की तरफ से कल रात से ही लगातार रुक रुक कर गोलीबारी की जा रही है. इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 8 अन्य घायल हो गए. रक्षा विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में लैंगेट क्षेत्र के क्रालगुंद गांव में दो आतंकवादी मारे गए, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने कहा, "मुठभेड़ बंद होने के बाद खोजी अभियान के दौरान मृत माने गए दो आतंकवादियों में से एक उठ गया और सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने लगा, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी और दो स्थानीय पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. अभियान अभी जारी है."
RK Angral, SSP Poonch: 3 civilians have died in ceasefire violation by Pakistan in Poonch district's Krishna Ghati sector. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/LsxNOkWEIq
— ANI (@ANI) March 1, 2019
वही हमले में जिन 2 पुलिस कर्मियों जिन्होंने अपनी जान गंवाई, उनकी पहचान नसीर अहमद खोली और गुलाम मुस्तफा बराह के रूप में हुई है. इसके साथ ही हमले में शहीद दोनों सीआरपीएफ जवानों की पहचान इंस्पेक्टर पिंटू और विनोद के रूप में हुई है.
Source : News Nation Bureau