Pulwama Encounter : जैश कमांडर गाजी राशिद और हिलाल ढेर, मेजर समेत 4 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के से आतंकवादी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Pulwama Encounter : जैश कमांडर गाजी राशिद और हिलाल ढेर, मेजर समेत 4 जवान शहीद

भारतीय फौज (फाइल फोटो)

पुलवामा टेरर अटैक के एक हफ्ते के भीतर आतंकियों से मुठभेड़ृ में एक मेजर सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ पुलवामा के ही पिंगलान एरिया में सोमवार तड़के से चल रही थी. सोमवार तड़के सूचना आई कि मेजर सहित सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के दो कमांडर गाजी राशिद उर्फ कामरान और हिलाल को ढेर कर दिए हैं. वहीं, तीसरे की मारे जाने की खबर है. ये आतंकी एक घर में छिपे हुए थे, जिसे सेना ने बम से उड़ा दिया. हालांकि, अब भी एनकाउंटर जारी है. शहीद जवान 55 राष्‍ट्रीय रायफल्‍स से ताल्‍लुकात रखते थे. इससे पहले पिछले गुरुवार को पुलवामा के ही अवंतीपुरा में आरडीएक्‍स से भरी गाड़ी को सेना की कानवाई से आतंकियों से टक्‍कर मार दी, जिसमें सीआरपीफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. 

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को देश का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद सोमवार तड़के से ही आतंकवादी और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गई. इस दौरान सेना ने जवाबी फायरिंग करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी को मार गिराए. ये आतंकी एक घर में छुपकर फायरिंग कर रहे थे. अंत में सेना ने उसे घर को उड़ा, जहां आतंकी छुपे हुए थे. इस हमला में एक मेजर समेत चार जवान भी शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों के पास एक रूट मैप था, जिससे उन्हें आसपास की लोकेशन का पता चल रहा था. इस एनकाउंटर में जैश के कमांडर राशिद गाजी उर्फ कामरान और हिलाल मारे गए थे. बताया जा रहा कि गाजी 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. इसके अलावा ही सूचना मिल रही है कि एक और आतंकी मारा गया. बताया जा रहा है कि सेना एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पर छानबीन कर रही है.  

यह भी पढ़ें ः Pulwama Terror Attack Live Updates: मीरवाइज उमर फारुख सहित 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा छिनी

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद ने आतंकी हमला किया था, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना को खुली छूट दे दी थी. इसके बाद से हमारी सेना भी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को फिर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गई. आतंकवादियों के जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य आदिल अहमद डार के साथ संबंध होने की आशंका जताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें ः Pulwama Terror Attack में सनसनीखेज खुलासा, रावलपिंडी के अस्‍पताल से आतंकियों को गाइड कर रहा था मसूद अजहर

बता दें कि पिछले दिनों हुए आतंकी हमले की पूरी दुनिया ने निंदा की है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था, 'हम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें सीआरपीएफ के 40 वीर जवानों की जान चली गई. हम दुख की इस घड़ी में सभी देशवासियों के साथ उनके परिवारों के साथ खड़े हैं.' 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से अब तक के सबसे जघन्य हमले में पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को सीआरपीएफ की बस से टक्कर मार दी थी, जिसमें कम से कम 40 जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 

Source : News Nation Bureau

pulwama terror attack India Wants REvenge Jawan Pulwama Attack CRPF kashmir terror attack jaish e mohammad rajnath-singh ajit doval pakistan Ccs PM Narendra Modi encounter
      
Advertisment