जम्मू कश्मीर के बड़गाम में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
जम्मू कश्मीर के बड़गाम में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार डाला. आतंकियों के छिपने की सूचना के बाद से सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह आतंकवादियों को घेर लिया था. उसके बाद से आतंकियों के साथ एनकाउंटर चल रहा था. अब एनकाउंटर खत्म हो चुका है.
Jammu and Kashmir: Encounter breaks out between terrorists and security forces at Zagoo Arizal area of Budgam. 2-3 terrorists are reportedly trapped. More details awaited. pic.twitter.com/sPr2E3LE79
— ANI (@ANI) November 1, 2018
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि बडगाम के जागू अरिजल इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं. इस सूचना पर सुरक्षाबलों की टुकड़ी ने इलाके में घेराबंदी कर दी और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद से मुठभेड़ चल रही थी. समाचार एजेंसी एएनआई का दावा है कि सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है.
Jammu & Kashmir: 2 terrorists have been killed in the encounter which broke out at Zagoo Arizal area of Budgam. The operation has concluded now; Visuals deferred by unspecified time pic.twitter.com/y5iNwUuwCQ
— ANI (@ANI) November 1, 2018