/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/24/96-Ceasefieviolation.jpg)
जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल (फाइल)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शोपियां जिले के चाईगुंड के डायरू इलाके में सुरक्षाबलों को 2-3 आतंकियों के होने की खबर मिली थी। इसके बाद आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंद कर ली।
यह एनकाउंटर बुधवार शाम को शुरू हुआ था जिसमें दोनों ओर से कई राउंड गोलियां फायर की गई।
#UPDATE Shopian encounter: One terrorist killed. Encounter underway. More details awaited. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) January 24, 2018
और पढ़ें: BSF ने उड़ाई पाकिस्तानी चौकियां, वीडियो किया जारी
इस हमले का सीआरपीएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। एनकाउंटर में अब तक सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल अन्य आतंकियों के छिपे होने की खबर की वजह से इलाके में सर्चिंग की जा रही है।
पुलिस ने इलाके में गोलीबारी के बाद 2 आतंकियों के शवों को बरामद किया है। आतंकियों से पुलिस ने 1 एके-47 और एक इंसास राइफल जब्त की है। इस पूरी कार्रवाई को पुलिस और 14 बटालियन की सीआरपीएफ की संयुक्त रूप से किया है।
और पढ़ें: फरार एसपीओ चढ़ा पुलिस के हत्थे, AK-47 राइफल भी हुआ बरामद
Source : News Nation Bureau