जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। खबर मिली है कि जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।
जानकारी के मुताबिक, पहलगाम के अवूरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था कि इसी बीच आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। सैन्य बलों ने इलाके की घेरेबंदी कर दी है।
अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, बिजबेहरा इलाके में कुछ युवकों ने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की।
ये भी पढ़ें: उमर की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के MLC ने आतंकी बुरहान वानी को बताया 'शहीद'
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 2008 के बाद इस साल सबसे ज्यादा मारे गए जवान
Source : News Nation Bureau