/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/31/army-99.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गई. इस दौरान भारतीय सेना के जवानों ने जहां आतंकवादी मौजूद हैं वहां के इलाके के घेर लिया है. हालांकि, अभी तक किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ेंः राशिफल अगस्त 2019: तुला राशि वालों की इस महीने बदलने वाली है किस्मत
आतंकवादी लगातार जम्मू-कश्मीर के लोगों को निशाना बना रहे हैं. इससे वहां के लोगों में डर का माहौल है. बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का प्रयास किया. हालांकि, आतंकी अपने इन नापाक हरकत में सफल नहीं हो पाए. सुरक्षा बलों ने भी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि, अभी तक किसी के आतंकवादी के मारे जाने की कोई खबर नहीं आई है.
Jammu & Kashmir: Exchange of fire underway between terrorists & security forces in Shopian. Area under cordon. More details awaited. pic.twitter.com/yRikBSn6Ao
— ANI (@ANI) July 31, 2019
यह भी पढ़ेंः वीजी सिद्धार्थ की मौत पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने केंद्र की नीतियों को ठहराया जिम्मेदार
बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शाहपुर और सौजियां सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. 28 जुलाई 2019 को पाकिस्तान ने 1700 घंटे पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी की. पाकिस्तान ने बिना कारण ही सीज फायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना बेखौफ होकर मुंहतोड़ जवाब दे रही है. फायरिंग में बच्चे समेत 3 नागरिक घायल हो गए.
Source : News Nation Bureau