छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3 महिला समेत 8 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया गया।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3 महिला समेत 8 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया गया। इस दौरान इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है।

Advertisment

और पढ़ें : उत्तराखंड: एक महीने में दूसरा हादसा, गहरी खाई में बस गिरने से 10 की मौत, 9 घायल

गुरुवार की सुबह बीजापुर और दंतेवाड़ा सीमा पर पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की।

रिपोर्ट की माने तो मारे गए नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। मारे गए सभी नक्सलियों की बॉडी रिकवर कर ली गई है। इनके पास से आईएनएसएएस राइफल, दो थ्री नॉट राइफल, एक 303 और 12 बोर का राइफल बरामद किया गया है।

और पढ़ें : ग्रेटर नोएडा इमारत हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हुई, अभी 20 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इस इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम बनाकर इनकी घेराबंदी की गई। सुरक्षाबलों को देखकर नक्सलियों ने इनपर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Source : News Nation Bureau

Naxalites Dantewada encounter
      
Advertisment