ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस और पव्वा गैंग के दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल बरामद किए हैं यह शातिर मोबाइल लुटेरे हैं और इनके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
थाना बिसरख पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गौर सिटी-1 चौकी से चौकी राईस सिटी की तरफ पुश्ता रोड पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। जिस पर दोनों व्यक्ति वापस मुड़कर भागने लगे, जिनका पीछा करने पर दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचों से फायर करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी करवाई की। जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को बदमाशों के कब्जे से स्नैच किये हुए 6 मोबाइल फोन, दो अवैध तमंचे, 3 जिन्दा व 2 खोखा .315 बोर व 1 बाइक बरामद की है। दोनों बदमाश पव्वा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जो झपटमारी/फोन छीनने का अपराध करते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS