ग्रेटर नोएडा में रविवार रात बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ लूट और चोरी के दर्जनों मामले थानों में दर्ज है। बीती रात पुलिस ने इसे चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायर करते हुए भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इसे धर दबोचा।
थाना इकोटेक-3 पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच आम्रपाली मॉल के पीछे जयपुरिया स्कूल के पास हुयी मुठभेड़ में बदमाश गौरव पुत्र राजेन्द्र निवासी ई-334 गामा, जगत फार्म, थाना बीटा-2 मूल निवासी ग्राम चंदावली थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर गोली लगने से घायल हो गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की 29 जनवरी को हल्दौनी थाना इकोटेक -3 से चोरी की गयी बाइक, 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद किए गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS