logo-image

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, चल रहा है सर्च आपरेशन

जम्मू-कश्मीर में रात एक बजे से फिर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.

Updated on: 01 Mar 2019, 09:14 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में रात एक बजे से फिर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. आर्मी के जवानों ने भी आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकवादियों से मुठभेड़ के बाद भारतीय सेना के जवानों ने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है. मुठभेड़ में दो से तीन आतंकवादियों के होने की सूचना मिल रही है. यह मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में चल रही है. बता दें कि इस वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. ऐसे में आतंकवादी भी मौके का फायदा उठा कर किसी बड़ी साजिश देने के फिराक में हैं. 

गुरुवार रात करीब एक बजे से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. अभी फायरिंग खत्‍म कर दी गई है और सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं. मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.