कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों की गूगल से हो सकती है छुट्टी, रिपोर्ट में दावा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल की ओर से ऐसे कर्मचारियों से संपर्क शुरू कर दिया जाएगा जिन्होंने अपनी स्टेट्स को अपलोड नहीं किया है या फिर जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Google

Google ( Photo Credit : IANS)

अगर आप गूगल (Google) में काम करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) की कंपनी गूगल (Google) ने कहा है कि कोविड नियमों (Covid Protocols) का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों को सैलरी से वंचित किया जा सकता है. वहीं कुछ मामलों में उनको नौकरी से भी हटाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि कर्मचारियों को टीकाकरण की स्थिति स्पष्ट करने और सबूत के तौर पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने, चिकित्सा या धार्मिक छूट को लेकर अप्लाई करने के लिए 3 दिसंबर तक का समय दिया गया था.  

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल की ओर से ऐसे कर्मचारियों से संपर्क शुरू कर दिया जाएगा जिन्होंने अपनी स्टेट्स को अपलोड नहीं किया है या फिर जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि कंपनी का कहना है कि 18 जनवरी तक टीकाकरण नियमों का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों को 30 दिन के लिए पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव पर रखा जा सकता है. वहीं उसके 6 महीने के बाद अनपेड पर्सनल लीव पर रखने के साथ ही सेवा को भी समाप्त कर दिया जा सकता है. 

हालांकि गूगल की ओर से अभी तक मीडिया में आई इन खबरों पर किसी भी तरह की आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. हालांकि कंपनी की ओर से कहा गया है कि कर्मचारियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • कर्मचारियों को 30 दिन के लिए पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव पर रखा जा सकता है
  • अनपेड पर्सनल लीव पर रखने के साथ ही सेवा को समाप्त किया जा सकता है
coronavirus Google गूगल
      
Advertisment