/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/01/arvind-kejriwal-ians-69.jpg)
अरविंद केजरीवाल।( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है. जिस वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है वह भारत में भी अपना असर दिखाने लगा है. जिसके बाद से कई प्राइवेट कंपनियों ने अपने दफ्तरों को बंद कर वर्क फ्रॉम होम कर की सुविधा दे दी है. दिल्ली सरकार कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने भी सीएम केजरीवाल को पत्र लिख कर दफ्तरों को अगले 7 दिनों तक बंद करने की मांग की है. कर्मचारियों ने कहा है कि अगर दफ्तर बंद नहीं किए जाते तो पब्लिक डीलिंग पर रोक लगाई जाए.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से गुस्साए हार्दिक पटेल, कहा- ऐसे लोगों को चप्पलों से पीटना चाहिए
दिल्ली सचिवालय में पुलिसकर्मियों के द्वारा हाथों से चेकिंग किए जाने से कर्मचारियों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है. पुलिस तुरंत मेडल डिटेक्टर उपलब्ध कराए. कर्मचारी बुधवार की सुबह 8 बजे सीएम केजरीवाल से मुलाकात भी करेंगे. एसोसिएशन के महासचिव उमेश बत्रा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया की कर्मचारी किसी भी काम को बाधित नहीं करना चाहते.
यह भी पढ़ें- अगर पांच दिन में ये 3 लक्षण दिखें तो तुरंत करवा लें कोरोना वायरस की जांच
लेकिन सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की ज़िम्मेदारी भी एसोसिएशन के लिए बहुत अहम है. इसलिए इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बुधवार सुबह 8 बजे मुलाकात की जाएगी. सभी कर्मचारियों को उम्मीद है की मुख्यमंत्री का रुख इन मांगो को लेकर सकारात्मक होगा. ताकि कोरोना की समस्या से मिल कर लड़ा जा सके.