Advertisment

Elvish Yadav: रेव पार्टी में सांप के जहर का असर, इसलिए निशाने पर आए एल्विश यादव

Elvish Yadav: पुलिस ने इनके पास से कोबरा समेत अलग-अलग प्रजातियों के 9 सांपों का जहर मिला है. ऐसे में एक सवाल उठता है कि आखिर रेव पार्टियों में सांप के जहर का क्या काम है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Elvish Yadav

Elvish Yadav( Photo Credit : social media )

Advertisment

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव पर आरोप है कि वे अपने साथियों के साथ रेव पार्टियां करते थे. इन पार्टियों में प्रतिबंधित सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता था. सांपों के साथ के वीडियो शूट भी सामने आए हैं. एल्विश यादव पर ये आरोप पीपल फॉर एनिमल संस्था ने लगाया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है. इन्होंने बताया कि वे यूट्यूबर एल्विश यादव से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इनके पास से कोबरा समेत अलग-अलग प्रजातियों के 9 सांपों का जहर मिला है. ऐसे में एक सवाल उठता है कि आखिर रेव पार्टियों में सांप के जहर का क्या काम है. इसे कैसे इस्तेमाल में लाया जाता है. यह कितना खतरनाक है.

ज्यादा नशा करने के​ लिए उसने जहर पी लिया

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में ऐसे कई ड्रग का चलन है जो अल्कोहल एडिक्शन को बढ़ावा देते हैंं. सांप का जहर भी इस वर्ग में आता है. इसे सायकोएक्टिव पदार्थ कहा जाता है. गांवों से लेकर शहर तक इसका उपयोग किया जा रहा है. कुछ वर्ष पहले भारत में एक ऐसा मामला सामने आया था. इसमें 28 साल के एक युवा ने सांप का जहर पी लिया. इसकी शुरुआत अल्कोहल में सांप के जहर को मिलाने से हुई. इसमें शराब और जहर को मिलकर पीना आरंभ किया गया. इसके बाद और ज्यादा नशा करने के​ लिए उसने जहर पी लिया.

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav: रेव पार्टी में सांप का जहर, एल्विश ने CM योगी से लगाई गुहार, सबूत मिले तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी पार्टियों में सांपों की कुछ खास प्रजातियों का उपयोग होता है. ये हैं कोबरा, ऑफियोड्रायस वर्नेलिस (ग्रीन स्नेक) और बंगेकरस केरिलियुस (क्राॅमन क्रैत). एल्विश यादव मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनके पास कुछ खास प्रजातियों वाले सांप हैं. इनमें 5 कोबरा, एक अजगर, 2 दोगुही सांप, रैट स्नेक भी है. रैट स्नेक को घोड़ा पछाड़ कहा जाता है. इनके पास से 25 ml सांप का जहर भी था. वे रेव पार्टी में सांप और इसके जहर का उपयोग करते हैं. 

विशेषज्ञों के अनुसार, सांप के जहर में ऐसे केमिकल होते हैं जो खास तरह की उत्तेजना को बढ़ाते हैं. ये शरीर में खास एनर्जी का संचार करते हैं. इसका सीधा असर दिमाग पर होता है. नशे के बाद कई घंटों तक इसका असर बना रहता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरा प्लेटफॉर्म में दावा किया गया है कि सांप के जहर की कुछ बूंदों को अल्कोहल से लेने पर नशा दोगुना हो जाता है. इस कारण इसे रेव पार्टियों में चोरी-छिपे उपयोग किया जाता है. 

Source : News Nation Bureau

rave Party एल्विश यादव newsnation elvish yadav noida how much snake venom is dangerous Elvish Yadav Snake venom Case newsnationtv how snake venom used in rave parties
Advertisment
Advertisment
Advertisment