उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे सोमवार को बढ़ापुर रेंज में मिला नर हाथी का मृत अवस्था शव मिला। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की एक टीम सोमवार को गश्त पर थी। गश्त के दौरान बढ़ापुर रेंज के बरखेड़ा बीट की कक्ष संख्या 4 मे टीम को एक नर हाथी मृत अवस्था में पाया गया।
बढ़ापुर रेंज क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि वयस्क नर हाथी का शव मिला है। इसकी उम्र लगभग 10 से 12 साल के बीच बताई गई है। उन्होंने ने कहा, हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं। शव देखने पर लगभग एक दिन पुराना लग रहा है। प्रथम दृष्टया किसी बीमारी के चलते हाथी की मौत होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि इस का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही नर हाथी की मौत कारण स्पष्ट हो पाएगा। पशु चिकित्सकों की एक टीम को मौत के सही कारण की जांच करने के लिए कहा गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS