कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आया एक नाम, गैर गांधी परिवार का शख्स कर रहा आवेदन

पुणे में एक मैन्युफैक्चरिंग फर्म में मैनेजर के रूप में काम कर रहे गजानंद होसले 23 जुलाई को कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष रमेश बागवे को अपना आवेदन पत्र जमा करने की योजना बना रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आया एक नाम, गैर गांधी परिवार का शख्स कर रहा आवेदन

पुणे का इंजीनियर आवेदन करेगा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए.

पुणे के 28 साल के एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने की इच्छा व्यक्त की है. राहुल गांधी द्वारा अपना इस्तीफा सार्वजनिक करने के बाद कांग्रेस को अपने नए अध्यक्ष पर फैसला करना अभी बाकी है. इसी बीच इस इंजीनियर ने इस पद पर आवेदन करने की मंशा जाहिर की है. पुणे में एक मैन्युफैक्चरिंग फर्म में मैनेजर के रूप में काम कर रहे गजानंद होसले 23 जुलाई को कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष रमेश बागवे को अपना आवेदन पत्र जमा करने की योजना बना रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Chandrayaan 2 का हुआ सफल प्रक्षेपण, वैज्ञानिकों ने दी एक-दूसरे को बधाईचंद्रमा के साउथ पोल पर उतरेगा

पार्टी में नई जान फूंकने का ब्लूप्रिंट तैयार
होसले ने कहा, 'राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अड़े हैं. पार्टी इस बात को लेकर असमंजस में है कि किसे नया पार्टी प्रमुख नियुक्त किया जाए और ऐसे में मैं इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करना चाहता हूं.' होसले ने कहा, अगर मैं पार्टी अध्यक्ष बन पाया तो कांग्रेस के अंदर पारदर्शिता लाने पर मेरा जोर रहेगा और यदि मौका मिला तो मुझे पूरा भरोसा है कि मैं पार्टी को मौजूदा संकट से उबारकर नई जान फूंक पाऊंगा. इसके लिए मेरा पास ब्लूप्रिंट तैयार है.

यह भी पढ़ेंः साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, नाली-शौचालय वाले बयान पर BJP हाईकमान ने किया तलब

कार्यकर्ता बतौर कर दिया जाऊंगा दरकिनार
उन्होंने कहा, 'मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने से पहले मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता की प्रक्रिया पूरी कर लूंगा.' जब उनसे पूछा गया कि वह पार्टी ज्वाइन कर एक कार्यकर्ता के रूप में काम करना क्यों नहीं शुरू कर देते हैं, तो उन्होंने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता या नेता के रूप में काम करने पर पार्टी के अंदर दरकिनार किया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर गजानंद होसले कांग्रेस अध्यक्ष के लिए करेंगे आवेदन.
  • कांग्रेस में पारदर्शिता ला मौजूदा संकट से उबारने का ब्लूप्रिंट होने का दावा.
  • एक मैन्युफैक्चरिंग फर्म में मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं गजानंद.
Gajanand Hosale rahul gandhi Congress President Pune Electronics Engineer
      
Advertisment