logo-image

चुनाव प्रक्रिया को जाना प्रशिक्षु आईएएस ने

चुनाव प्रक्रिया को जाना प्रशिक्षु आईएएस ने

Updated on: 26 Jul 2021, 11:50 PM

भोपाल:

निर्वाचन प्रक्रिया कैसे संपादित होती है, इसे जानना प्रशासनिक अधिकारियों के लिए जरुरी होता है क्योंकि जब वे जिम्मेदार पद पर होते हैं, तो उन्हें निर्वाचन के काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होती है। यह प्रक्रिया कैसे संपादित होती है, यह जाना भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को स्थानीय निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय विकास और पंचायत चुनाव करवाता है। सरकार निकायों के डिलिमिटेशन और पदों के आरक्षण की कार्यवाही करती है। उन्होंने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया।

इस दौरान अवर सचिव प्रदीप शुक्ला ने निर्वाचन प्रक्रिया और राजेश यादव ने ईवीएम के संचालन के बारे में जानकारी दी। दीपक नेमा ने आईटी व एप्लीकेशन के बारे में बताया। उन्होने इलेक्टोरल मैनेजमेंट सिस्टम, ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम, चुनाव आदि के बारे में जानकारी दी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.