आजादी के 70 साल बाद एलीफेंटा की गुफाएं हुई रोशन, समुद्र में केबल बिछाकर पहुंचाई बिजली

आजादी के 70 साल बाद आखिरकार यूनेस्को विश्व विरासत स्थल 'एलीफेंटा की गुफाएं' बिजली से रोशन हुईं।

आजादी के 70 साल बाद आखिरकार यूनेस्को विश्व विरासत स्थल 'एलीफेंटा की गुफाएं' बिजली से रोशन हुईं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
आजादी के 70 साल बाद एलीफेंटा की गुफाएं हुई रोशन, समुद्र में केबल बिछाकर पहुंचाई बिजली

एलीफेंटा की गुफाएं (फाइल फोटो)

आजादी के 70 साल बाद आखिरकार यूनेस्को विश्व विरासत स्थल 'एलीफेंटा की गुफाएं' बिजली से रोशन हुईं। समुद्र में 7.5 किलोमीटर लंबी केबल बिछाकर मुंबई से महज 10 किलोमीटर दूर एलीफेंटा पर बिजली पहुंचाई गई है।

Advertisment

महाराष्ट्र राज्य बिजली वितण कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक सतीश करापे ने बताया कि रोजाना देसी व विदेशी पर्यटकों का जमघट लगनेवाले इस टापू के विद्युतीकरण (Electrification) की परियोजना पर कुल 25 करोड़ रुपये की लागत से 15 महीने में पूरी हुई है।

करापे ने कहा, 'समुद्र में बिछाया गया भारत में यह सबसे लंबा बिजली केबल है और इसे बिछाने में करीब तीन महीने का समय लगा।

और पढ़ें: BPSC- 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

इसके अलावा, हमने यहां के तीन गांवों में से प्रत्येक में छह स्ट्रीट लाइट टावर लगया है, जो 13 मीटर ऊंचा है और इसमें छह शक्तिशाली एलईडी बल्ब लगाए गए हैं।'

उन्होंने बताया कि दो सौ घरों में बिजली के मीटर कनेक्शन और कुछ उपभोक्ताओं को व्यावसायिक कनेक्शन दिए गए हैं। पिछले तीन दिनों से जारी गहन जांच में विद्युतीकरण का यह काम सफल साबित हुआ है।

और पढ़ें: कर्नाटक के इंजीनियरिंग छात्रों का अनोखा आविष्कार, अब 'ब्लूटूथ' हेलमेट आपको बताएगा रास्ता

Source : IANS

mumbai unesco elephanta caves
      
Advertisment