/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/30/97-Electricity.jpg)
उत्तराखंड की रावत सरकार ने दिया बिजली का 'झटका'
उत्तारखंड में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं।
नए वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न श्रेणी में बिजली की दरों में 5.72 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। घरेलू श्रेणी की दरों में औसतन 33 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया। इसके अलावा व्यावसायिक श्रेणी की औसत दर प्रति यूनिट 22 पैसे वृद्धि की गई है।
बताया जा रहा है कि यह वृद्धि दर पिछले साल के मुकाबले 0.73 फीसद अधिक है। नई दरों में हर महीने लगने वाले फिक्स चार्ज में खपत के हिसाब से न्यूनतम तीन रुपये व अधिकतम 35 रुपये बढ़ाए गए हैं।
Electricity tariff for domestic consumers in Uttarakhand hiked by 5.72% (file picture) pic.twitter.com/9i8HhAU8I8
— ANI (@ANI_news) March 30, 2017
इस बढ़ोतरी में बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को राहत दी गई है। उनके लिए दरों में तो इजाफा किया गया है लेकिन इसका भुगतान उन्हें नहीं करना होगा। उनसे पहले वाला ही दर बसूला जाएगा।
घरेलू उपभोक्ताओं पर भार
खपत (यूनिट में) | बढ़ोत्तरी (पैसे में) |
100 यूनिट तक | 10 |
200 यूनिट तक | 20 |
300 यूनिट तक | 40 |
400 यूनिट तक | 40 |
500 यूनिट तक | 60 |
500 से अधिक | 60 |
फिक्स चार्ज में बीपीएल समेत सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए तीन से लेकर 35 रुपये तक बढ़े हैं। बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत नए आवास में हुए शिफ्ट, राजनीतिक गलियारे में बंगले को बताया जाता है 'मनहूस
Source : News Nation Bureau