नई दिल्ली:
कांग्रेस ने शुक्रवार को संसद में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी ने इसे 'घोटाला' और 'लोकतंत्र के लिए खतरा' बताया, साथ ही नेताओं ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बयान की मांग की. '6000 करोड़ की डकैती' के बैनर के साथ कांग्रेसी नेताओं ने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 'बोलो प्रधानमंत्री' का नारा लगाया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं लिए जाएंगे इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट चार्ज, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा
Delhi: Congress MPs hold protest in Parliament premises demanding transparency in Electoral Bonds pic.twitter.com/7UOJ5NgQaB
— ANI (@ANI) November 22, 2019
कांग्रेस नेताओं ने 'चुनावी बॉन्ड काका है, दिन दहाड़े डाका है', 'चुनावी बॉन्ड बंद करो' जैसे नारे भी लगाए. संसद में शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाते हुए इसे एक 'बड़ा घोटाला' बता रही है. वहीं गुरुवार को भी कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया और हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन किया था.
यह भी पढ़ें: और टि्वटर पर अचानक टॉप ट्रेंड करने लगा #AntiHinduAAP
कांग्रेस ने यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया था. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि वे इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे. बता दें आज यानी शुक्रवार को शीतकाली सत्र का पांचलवा दिन है. इस दौरान सदन में प्रदूषण समेत कई अहम मुद्दो पर बहस की जाएगी.