प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव है, इसमें शामिल हों

राष्ट्रीय वोटर दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि 18 साल की उम्र होते ही खुद को वोटर को तौर पर रजिस्टर कराएं और चुनावों में हिस्सा लें क्योंकि 'चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव' होता है।

राष्ट्रीय वोटर दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि 18 साल की उम्र होते ही खुद को वोटर को तौर पर रजिस्टर कराएं और चुनावों में हिस्सा लें क्योंकि 'चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव' होता है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव है, इसमें शामिल हों

राष्ट्रीय वोटर दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि 18 साल की उम्र होते ही खुद को वोटर को तौर पर रजिस्टर कराएं और चुनावों में हिस्सा लें क्योंकि 'चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव' होता है।

Advertisment

उन्होंने ट्वीट कर लोगों बधाई देते हुए कहा, "आप सभी को नेशनल वोटर्स दिवस की बधाई। हम चुनाव आयोग को शुभकामना देते हैं और उनकी भूमिका को सलाम करते हैं।" 

उन्होंने कहा, "चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव है। ये लोगों की अपेक्षाओं को बताने का ज़रिया होते हैं, जो प्रजतंत्र की सबसे बड़ी बात होती है।"
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री की ये टिप्पणी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

उन्होंने कहा है, "मैं आप सभी योग्य वोटरों से अनुरोध करता हूं कि वो अपने वोट देने के अधिकार को प्रयोग करें और साथ ही सभी युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वो खुद को वोटर के रूप में रजिस्टर कराएं।"

Source : News Nation Bureau

National voters day Narendra Modi
Advertisment