logo-image

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे मतदान केंद्र

महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए एक खास कदम उठाया गया है.

Updated on: 28 Mar 2019, 05:12 PM

नई दिल्ली:

महिला मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए एक खास कदम उठाया गया है. इस प्रयास के तहत अगले महीने होने वाले चुनाव में महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर महिलाओं के लिए एक-एक मतदान केन्द्र बनाया जाएगा. चुनाव कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राज्य की सभी 48 लोकसभा सीटों पर पूरी तरह से महिलाओं द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे.

इसमें बताया गया है, 'ऐसे मतदान केन्द्रों पर तैनात सभी पुलिसकर्मी, चुनाव अधिकारी और अन्य कर्मी महिलाएं होंगी. 'सखी' मतदान केन्द्रों के नाम से जाने जाने वाले ये मतदान केंद्र लैंगिक समानता और चुनावी प्रक्रियाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक पहल है.'

और पढ़ें: पाकिस्तान ने चीन से कहा, मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित होने दें, बदलें में भारत से की यह बड़ी मांग

विज्ञप्ति में बताया गया है कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार इन मतदान केन्द्रों के लिए कोई विशेष रंग कोड नहीं रखा गया है. उनकी सुरक्षा मुख्य प्राथमिकता होगी.