PM मोदी ने नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन, राहुल पर दर्ज नहीं हुई FIR: चुनाव आयोग

गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार बंद होने के बाद दो टीवी चैनलों को दिए राहुल गांधी के इंटरव्यू पर उपजे विवाद पर चुनाव आयोग ने गुरुवार कहा कि राहुल गांधी पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार बंद होने के बाद दो टीवी चैनलों को दिए राहुल गांधी के इंटरव्यू पर उपजे विवाद पर चुनाव आयोग ने गुरुवार कहा कि राहुल गांधी पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
PM मोदी ने नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन, राहुल पर दर्ज नहीं हुई FIR: चुनाव आयोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल)

गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार बंद होने के बाद दो टीवी चैनलों को दिए राहुल गांधी के इंटरव्यू पर उपजे विवाद पर चुनाव आयोग ने गुरुवार कहा कि राहुल गांधी पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

Advertisment

चुनाव आयोग ने कहा कि अभी तक कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी करके 5 दिन के अंदर जवाब मांगा गया था।

बुधवार देर शाम कांग्रेस की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कई आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने इस मामले में विचार-विमर्श के बाद सीईओ को लिखित जवाब देने के लिए कहा था।

और पढ़ें : मतदान से एक दिन पहले राहुल गांधी के टीवी इंटरव्यू मामले ने पकड़ा तूल, EC ने शुरू की जांच

आयोग ने कहा, मामला फिलहाल जांच में लिया गया है और विचार विमर्श किया जा रहा है।

आयोन ने आगे कहा कि एक अन्य मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामने आया है जिसमें कहा गया है कि पीएम ने सब मरीन के लॉन्च कार्यक्रम में भाग लिया है। आयोग ने साफ किया कि यह आचार संहिता के नियमों के अंतर्गत नहीं आता है।

आयोग ने बताया कि कांग्रेस के आरोपों के बाद गुरूवार दोपहर में बीजेपी की ओर से भी एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा था। इस मामले में फिलहाल आयोग जांच कर रहा है और इसके बाद ही कोई नतीजा सामने आएगा।

और पढ़ें : राहुल को नोटिस मिलने पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से कहा- पीएम मोदी पर भी करें केस दर्ज

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi election commission FIR Model Code Of Conduct
      
Advertisment