/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/24/67-election-commission_650x400_71444664201.jpg)
2017 में अलग-अलग 5 राज्यों में चुनाव होने है जिसकी तैयारियों में सभी राजनीतिक दल अभी से जुट गई है। हालांकि चुनाव में अभी चार से पांच महीने हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव कराने के लिए प्लान तैयार किया है। प्लान के अनुसार इन राज्यों में फरवरी-मार्च में चुनाव हो सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में मतदान की प्रक्रिया एक दिन में खत्म कराने की योजना है। वहीं सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में मतदान सात चरणों में होने की खबर है।
जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कोशिश होगी कि वह अपनी सत्ता बनाए रखें। बसपा कानून व्यवस्था के नाम पर फिर से मायावती को मुख्यमंत्री बनाना चाह रही है। जबकि कांग्रेस अपनी खोई जमीन को पाने की जुगत भिड़ाती नजर आएगी।
माना जा रहा हे कि चुनाव आयोग फरवरी में ही चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की योजना बना रहा है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 27 मई, 2017 को पूरा हो रहा है जबकि पंजाब, मणिपुर और गोवा में 18 मार्च और उत्तराखंड में 27 मार्च को विधानसभा कार्यकाल पूरा होगा।
Source : Neews State bureau