Advertisment

बिहार चुनावः फाइनल नतीजों के लिए अभी इंतजार, चुनाव आयोग ने कही ये बात

चुनाव आयोग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी. कोरोना संक्रमण की वजह से  मुताबिक कोरोना संकट की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ec pc

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस( Photo Credit : एनआई ट्विटर)

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है जिसमें चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि अभी बिहार चुनाव के रिजल्ट का इंतजार करने वालों को थोड़े और समय का इंतजार करना होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी. कोरोना संक्रमण की वजह से  मुताबिक कोरोना संकट की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी. चुनाव आयोग ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से गिनती के नियमों में बदलाव किया गया है.

चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में सामान्य से अधिक समय लगेगा और यह देर रात तक चलेगी, क्योंकि इस बार 63 प्रतिशत अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही आयोग ने इस बात पर जोर दिया कि मतगणना की रफ्तार धीमी नहीं है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह से जारी है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों को बताया कि तीन चरणों में हुए चुनाव में करीब 4.16 करोड़ मत पड़े थे, जिनमें से अपराह्न डेढ़ बजे तक एक करोड़ से अधिक मतों की गिनती हो गई थी.

यह भी पढ़ें-अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी का दावा, बिहार का सीएम बीजेपी से

57.09 फीसदी लोगों ने बिहार चुनाव में की वोटिंग
बिहार में कुल करीब 7.3 करोड़ मतदाताओं में से 57.09 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना में अभी तक कोई तकनीकी परेशानी नहीं आई है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम के पालन के लिए आयोग ने 2015 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी थी. इससे पहले, 2015 चुनाव में करीब 65,000 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे, जिन्हें बढ़ाकर इस बार 1.06 लाख कर दिया गया था. इसके चलते इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) भी अधिक इस्तेमाल करनी पड़ीं.

यह भी पढ़ें-बिहार: आरजेडी कार्यालय में पसरा सन्नाटा, बीजेपी, जेडीयू कार्यालय में जश्न

सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर की गई वोटिंग
इस बार हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,000 से 1,500 तक तय की गई थी, ताकि सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ानी पड़ी. बिहार के प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने कहा, हमें उम्मीद है कि प्रक्रिया के अनुसार मतगणना आज देर रात समाप्त हो जाएगी. उन्होंने बताया कि 2015 के विधानसभा चुनाव में मतगणना 38 स्थलों पर हुई थी, लेकिन इस बार सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए 55 स्थलों पर मतगणना हो रही है.

यह भी पढ़ें-बिहार में बहुमत की ओर NDA, दिल्ली में BJP मुख्यालय पर जश्न की तैयारियां शुरू

इस बार हमेशा की तरह गणना की आधी मेजों पर हो रही है गिनती
कुमार ने कहा, मतगणना की रफ्तार धीमी रहने जैसा तो कोई सवाल ही नहीं है. इस बार हर हॉल में मेजों की संख्या 14 से कम करके सात कर दी गई है. ऐसे में नतीजों के स्थानों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. भूषण ने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 19 से 51 दौर में मतगणना होगी, जिसका औसत 35 दौर रहेगा. ईवीएम के प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने ईवीएम की विश्वसनीयता के संबंध में कुछ लोगों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मशीन से कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती और उच्चतम न्यायालय ने कई बार इस उपकरण के इस्तेमाल को सही बताया है.

Source : News Nation Bureau

Bihar assembly election result bihar chunav result election-commission-of-india Election Commission PC Bihar Result bihar election result 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment