'लाशों पर राजनीति' करने वाली दीदी पर शिकंजा कसा, EC हुआ सख्त

इस कथित ऑडियो टेप में ममता बनर्जी सीतलकुची के टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष औऱ प्रत्याशी पार्था प्रतिम रॉय से लाशों को नहीं उठने देने औऱ जिले के एसपी को फंसाने की बात कहती सुनाई पड़ रही हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Mamata Banerjee

ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप हुआ और पुख्ता.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सीतलकुची में चौथे चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की फायरिंग में मारे गए चार लोगों की लाशों पर राजनीति के मंसूबे सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भारी पड़ सकते हैं. लाशों पर राजनीति करने के उकसावेपूर्ण कथित ऑडियो टेप के सामने आने के बाद मंगलवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने बंगाल के निर्वाचन आयोग से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है. इस कथित ऑडियो टेप में ममता बनर्जी सीतलकुची के टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष औऱ प्रत्याशी पार्था प्रतिम रॉय से लाशों को नहीं उठने देने औऱ जिले के एसपी को फंसाने की बात कहती सुनाई पड़ रही हैं. इसी ऑडिय़ो टेप को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विगत दिनों केंद्रीय चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा था.  

Advertisment

गौरतलब है कि कूचबिहार जिले के सीतलकुची में केंद्रीय बलों के जवानों द्वारा गत 10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान फायरिंग में चार लोगों की मौत से संबंधित वीडियो बीजेपी के नेता व केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मालवीय ने जारी किया थी. इसके बाद राजनीति तेज हो गई थी. टीएमसी ने जहां इससे इंकार करने के बजाय मोदी सरकार पर मोबाइल टैप करने का आरोप लगाया था, वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लाशों की राजमीति का आरोप लगा तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया था. 

ज्ञात हो कि इसके बाद वीडियो भी जारी कर अरविंद मेनन ने दावा किया कि आठ अप्रैल को ममता बनर्जी द्वारा दिए गए भाषण घटना के लिए जिम्मेदार है. इस वीडियो में दिखा रहा है कि लाठी-डंडे लेकर जवानों पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं जो भीड़ को हटाने के उन्हें खड़ा खड़ा तमाशा देख रहे हैं और उल्टे भीड़ में लाठी-डंडे लेकर खड़े लोग ही पुलिसकर्मियों को डांट रहे हैं. वीडियो में गोली चलने की आवाज और खून से लथपथ हालत में पड़े हुए लोगों को भी देखा जा सकता है. गोली चलने के बाद भी लोग अपनी जगह से नहीं हटे हैं और मतदान केंद्र के अंदर घुस कर तोड़फोड़ कर रहे हैं. यहां तक कि पीठासीन अधिकारियों को भी मारा पीटा गया है. बाद में पुलिस और सेंट्रल फोर्स के जवानों ने अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला है. 

HIGHLIGHTS

  • ममता बनर्जी के ऑडियो टेप पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
  • ऑडियो टेप में दीदी एसपी को फंसाने की बात कर राजनीति को कर रहीं प्रेरित
  • बीजेपी इस ऑडियो टेप को लेकर है ममता बनर्जी पर हमलावर
पश्चिम बंगाल चुनाव assembly-elections West Bengal सीतलकुची ऑडियो टेप ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव Sitalkuchi पश्चिम बंगाल Mamata Banerjee Audio Tape
      
Advertisment