लाभ का पद के मामले में चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 27 विधायकों को नोटिस भेजा है। जिसका जवाब 11 नवंबर तक देना है। इन विधायकों को रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष पद पर तैनात किया गया था।
लॉ की पढ़ाई कर रहे एक छात्र विभोर आनंद ने इस मामले की शिकायत की थी। उसके बाद यह मामला राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया था। राष्ट्रपति ने इस मामले को चुनाव आयोग के पास भेज दिया था। अब चुनाव आयोग इन विधायकों को नोटिस जारी किया है।
रोगी कल्याण समिति एक एनजीओ की तरह काम करती है जो कि अस्पतालों के प्रबंधन से जुड़ी है। इसमें इलाके के सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होते हैं। जिन विधायकों को नोटिस भेजा गया है उनमें अल्का लांबा, शिव चरण गोयल, जगदीप सिंह, जरनैल सिंह (पूर्व पत्रकार), सोमनाथ भारती का नाम भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार इन्हीं समितियों को मोहल्ला क्लीनिक भी कहा जाता है।