/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/08/41-electioncommission.jpg)
सभी राज्य परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा से पहले करें बात
अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने सभी पांच राज्यों से अपील की है कि वो चुनाव आयोग से बात करने के बाद ही माध्यमिक परीक्षा की तारीख़ की घोषणा करें।
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों से कहा है कि उससे विचार-विमर्श किए बगैर बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रमों की घोषणा न करें।
Consult us before finalising exam schedules: EC tells five poll-bound states.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2016
आयोग ने राज्यों से कहा, 'आयोग को इसकी जानकारी है कि राज्यों में शिक्षण संस्थान के विभिन्न स्तरों की वार्षिक परीक्षा भी साल के शुरूआत में ही होती है। आयोग चाहता है कि चुनावों और विभिन्न बोर्डों द्वारा तैयार किए जाने वाले परीक्षा कार्यक्रमों में कोई टकराव ना हो।'
आयोग ने कहा कि संविधान के मुताबिक ये अनिवार्य है कि विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही चुनाव करा लिए जायें। चुनाव आयोग अगले साल होने वाले चुनाव कार्यक्रमों को अंतिम रुप देने की प्रक्रिया में है।
गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च को समाप्त हो रहा है जबकि उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 26 मार्च को खत्म हो रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई को समाप्त होगा। इन राज्यों के लिए चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा इस महीने के अंत में या जनवरी के आरंभ में करने की संभावना है।