चुनाव आयोग ने सभी दलों की बुलाई बैठक, चुनाव सुधार पर हो सकती है बात

चुनाव सुधार को लेकर आम राय बनाने के लिए चुनाव आयोग ने 27 अगस्त को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

चुनाव सुधार को लेकर आम राय बनाने के लिए चुनाव आयोग ने 27 अगस्त को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
चुनाव आयोग ने सभी दलों की बुलाई बैठक, चुनाव सुधार पर हो सकती है बात

चुनाव सुधार को लेकर आम राय बनाने के लिए चुनाव आयोग ने 27 अगस्त को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आयोग की इस बैठक में राष्ट्रीय दलों के अलावा सभी क्षेत्रीय दल शामिल होंगे। आयोग ने मीटिंग ऐसे समय में बुलाया है जब केंद्र सरकार चाहती है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाना चाहती है। वहीं विपक्षी दलों की मांग है कि मतदान ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराए जाए।

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक आयोग ने फिलहाल इन दोनों व्यवस्था को अपनाने से इंकार कर दिया है। माना जा रहा है कि दोनों मुद्दा इस मीटिंग के दौरान उठाया जा सकता है।

और पढ़ेंः केरल को केंद्र ने दिए अतिरिक्त 18.71 करोड़ रुपये, कैंप छोड़ने वालों के खाते में राज्य सरकार देगी 10,000 रु

हालांकि इस बैठक को लेकर चुनाव आयोग ने सामान्य बताया है। बैठक में सभी 7 राष्ट्रीय दलों के अलावा 51 क्षेत्रीय और दूसरे राजनीतिक दलों को बुलाया गया है। आयोग की इस बैठक में चुनाव प्रचार को लेकर भी गाइडलाइंस पर बात हो सकती है।

Source : News Nation Bureau

election commission election All Party Meeting
      
Advertisment