पन्नीरसेल्वम Vs शशिकला: चुनाव आयोग ने AIADMK के चिह्न और नाम को किया जब्त

चुनाव आयोग ने बुधवार को तमिलनाडु में सत्ताधारी एआईएडीएमके के चुनाव चिह्न को ही जब्त कर लिया है

चुनाव आयोग ने बुधवार को तमिलनाडु में सत्ताधारी एआईएडीएमके के चुनाव चिह्न को ही जब्त कर लिया है

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पन्नीरसेल्वम Vs शशिकला: चुनाव आयोग ने AIADMK के चिह्न और नाम को किया जब्त

फाइल फोटो

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के पार्टी चिह्न (दो पत्ती) और नाम दोनों जब्त कर लिया है। चुनाव आयोग के आदेश के बाद उपचुनाव में शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुट में से किसी को भी AIADMK पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी।

Advertisment

आयोग ने कहा है कि दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिह्न दिए जा सकते हैं। इस मामले में सत्ताधारी गुट की अगुवाई एआईएडीएमके महासचिव वीके शशिकला कर रही हैं, जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग के पास तीन विकल्प थे। आयोग या तो शशिकला गुट को या पन्नीरसेल्वम गुट को चिह्न आवंटित कर देता या चिन्ह को फ्रीज कर देता।

चुनाव आयोग ने अंतिम विकल्प पर ही फैसला सुनाया। तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव होना है। ऐसे में चिह्न के आवंटन का मामला महत्वपूर्ण था।

एआईएडीएमके उप महासचिव टी.टी.वी. दिनकरन सत्ताधारी दल से आर.के.नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। पन्नीरसेल्वम गुट ने ई. मधुसूदन को मैदान में उतारा है।

AIADMK sasikala
      
Advertisment