चुनाव आयोग ने SC से की राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए आपराधिक मामलों में दोषी नेता को पदाधिकारी बनाए रखने के मामले में राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का अधिकार दिए जाने की मांग है।

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए आपराधिक मामलों में दोषी नेता को पदाधिकारी बनाए रखने के मामले में राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का अधिकार दिए जाने की मांग है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
चुनाव आयोग ने SC से की राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग

चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए आपराधिक मामलों में दोषी नेता को पदाधिकारी बनाए रखने के मामले में राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का अधिकार दिए जाने की मांग है।

Advertisment

वर्तमान में चुनाव आयोग पार्टियों का रजिस्ट्रेशन तो करता है, लेकिन चुनावी नियम तोड़ने वाली पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार नहीं है। आयोग ने मांग की है कि कानून में बदलाव कर उसे कार्रवाई का अधिकार दिया जाना चाहिए।

आयोग ने यह हलफनामा बीजेपी नेता अश्विनि उपाध्याय द्वारा दायर की गई याचिका के जवाब में दाखिल किया है।

बीजेपी नेता अश्विनि उपाध्याय ने याचिका में सजायाफ्ता लोगों को पार्टी पदाधिकारी बनने या नई पार्टी बनाने से रोकने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : झूठे वादे करते हैं पीएम, भरोसे का कोई फ़ायदा नहीं: राहुल गांधी

याचिका में कहा गया है कि अगर कोई पार्टी आपराधिक केस में दोषी नेता को पदाधिकारी बनाए रखती है तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द होना चाहिए।

आयोग ने इस याचिका के जवाब में कहा, 'देश में राजनीतिक पार्टियों में आंतरिक लोकतंत्र बहुत जरूरी है और कानून में बदलाव के जरिए उसे ये अधिकार मिलना चाहिए ताकि वो उपयुक्त गाइडलाइन बना सके।'

इसी मसले पर आयोग ने जवाब दाखिल किया है। आयोग ने कहा कि वह पिछले 20 सालों से केंद्र सरकार से कानून में बदलाव की मांग कर रही है लेकिन सरकार ने इस मसले पर कोई भी सकारात्मक रवैया नहीं दिखाया है।

अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें : अयोध्या विवाद सुलझाने में श्री श्री रविशंकर का प्रयास सराहनीय, करेंगे मदद: हाजी महबूब

Source : News Nation Bureau

Supreme Court election commission Political Parties
Advertisment