चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में चुनाव आयोग ने सख्त लहजे में कहा है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान कैबिनेट में नीतिगत फैसले लेने से पहले आयोग को जरूर सूचित किया जाए।
सरकार को कड़ा रुख दिखाते हुए आयोग ने कहा कि कोई भी नीतिगत फैसला लेने से कम से कम 48 घंटे पहले आयोग को जानकारी मिलनी चाहिए ताकि आयोग उस पर तफसील से विचार कर सके। आयोग ने सरकार से इस आदेश का गंभीरता से पालन करने को कहा है।
और पढ़ें:थम गया पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार, 4 फरवरी को होगा मतदान
गौरतलब है कि शनिवार को पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव हैं। 27 जनवरी को आयोग ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि कुछ मंत्रालय ऐसे फैसले लेने से पहले आयोग की मंजूरी नहीं ले रहे हैं जो पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं। इस संबंध में आयोग ने वित्त मंत्रालय, नीति आयोग और रक्षा मंत्रालय का नाम लिया था।
और पढ़ें:ईद पर रिलीज़ का स्वामित्व सिर्फ सलमान खान के पास है: करन जौहर
Source : News Nation Bureau