चुनाव आयोग ने बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सांसद साक्षी महाराज के विवादित बयान को प्रतिबंधित करते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। आयोग ने कहा कि अगर साक्षी महाराज फिर से चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो वह उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा।
साक्षी महाराज ने जनसंख्या वृद्धि के लिए मुस्लिमों को परोक्ष रूप से निशाना बनाते हुए विवादित बयान दिया था जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था।
चुनाव आयोग ने कहा कि वह साक्षी महाराज के जवाब से संतुष्ट नहीं है क्योंकि 'आयोग का यह मानना है कि चुनाव के दौरान धर्म के आधार पर दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है जिसे सुप्रीम कोर्ट भी मानता है।'
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। आयोग ने 4 जनवरी को इन पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी, जिसके बाद चुनावी आचार संहिता लागू हो चुकी है।
हालांकि अपने बयान को लेकर अड़े साक्षी महाराज ने आयोग को बताया कि उन्होंने जो भी कहा वह किसी चुनावी रैली में नहीं बल्कि संतों के कार्यक्रम के दौरान कहा था।
महाराज ने कहा कि इस वजह से उनके बयान को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जा सकता।
आयोग ने कहा, 'अगर आप भविष्य में भी ऐसा कोई काम करते हैं जिससे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो हम सभी मौजूद शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।'
HIGHLIGHTS
- चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के विवादित बयान को प्रतिबंधित करते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई है
- आयोग ने कहा कि अगर साक्षी महाराज फिर से आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो वह उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा
Source : News State Buraeu