बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
पश्चिम बंगाल के भांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा
मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की
श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में 182 देशों में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
लालू यादव ने बिहार को 'चरवाहा विद्यालय' में बदल दिया था : गिरिराज सिंह
जन सुरक्षा बिल से महाराष्ट्र में अर्बन नक्सल, माओवादी गतिविधियों पर लगेगा अंकुश : सचिन अहीर
पंजाब सरकार की सजगता से खुश हैं राइस मिलर: बरिंदर कुमार गोयल

साक्षी महाराज के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ चुनाव आयोग, चेतावनी देकर छोड़ा

चुनाव आयोग ने बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सांसद साक्षी महाराज के विवादित बयान को प्रतिबंधित करते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। आयोग ने कहा कि अगर साक्षी महाराज फिर से चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो वह उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा।

चुनाव आयोग ने बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सांसद साक्षी महाराज के विवादित बयान को प्रतिबंधित करते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। आयोग ने कहा कि अगर साक्षी महाराज फिर से चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो वह उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
साक्षी महाराज के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ चुनाव आयोग, चेतावनी देकर छोड़ा

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सांसद साक्षी महाराज के विवादित बयान को प्रतिबंधित करते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। आयोग ने कहा कि अगर साक्षी महाराज फिर से चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो वह उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा।

Advertisment

साक्षी महाराज ने जनसंख्या वृद्धि के लिए मुस्लिमों को परोक्ष रूप से निशाना बनाते हुए विवादित बयान दिया था जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था।
चुनाव आयोग ने कहा कि वह साक्षी महाराज के जवाब से संतुष्ट नहीं है क्योंकि 'आयोग का यह मानना है कि चुनाव के दौरान धर्म के आधार पर दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है जिसे सुप्रीम कोर्ट भी मानता है।'

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। आयोग ने 4 जनवरी को इन पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी, जिसके बाद चुनावी आचार संहिता लागू हो चुकी है।

हालांकि अपने बयान को लेकर अड़े साक्षी महाराज ने आयोग को बताया कि उन्होंने जो भी कहा वह किसी चुनावी रैली में नहीं बल्कि संतों के कार्यक्रम के दौरान कहा था।
महाराज ने कहा कि इस वजह से उनके बयान को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जा सकता।

आयोग ने कहा, 'अगर आप भविष्य में भी ऐसा कोई काम करते हैं जिससे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो हम सभी मौजूद शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।'

HIGHLIGHTS

  • चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के विवादित बयान को प्रतिबंधित करते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई है
  • आयोग ने कहा कि अगर साक्षी महाराज फिर से आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो वह उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा

Source : News State Buraeu

election commission Sakshi Maharaj
      
Advertisment