चुनाव आयोग ने बिहार में चुनाव कराने को लेकर मांगे सुझाव

बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्य के राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और महासचिवों से चुनाव कराने को लेकर सुझाव मांगे हैं. 11 अगस्त 2020 तक अपने सुझाव देने को कहा गया है.

बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्य के राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और महासचिवों से चुनाव कराने को लेकर सुझाव मांगे हैं. 11 अगस्त 2020 तक अपने सुझाव देने को कहा गया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Election commission

चुनाव आयोग( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्य के राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और महासचिवों से चुनाव कराने को लेकर सुझाव मांगे हैं. 11 अगस्त 2020 तक अपने सुझाव देने को कहा गया है. कोविड 19 महामारी के कारण चुनाव प्रचार और जनसभाओं के संबंध में यह सुझाव मांगे गए हैं.

Advertisment

लोजपा चुनाव के लिए तैयार नहीं

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच बिहार में चुनाव कराना लोगों को मौत के मुंह में ढकेलने के जैसा होगा. इसलिए फिलहाल चुनाव को टाल देना चाहिए. आपको बता दें कि 17 जुलाई को भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से बिहार में विधानसभा को लेकर राय मांगी थी.

चिराग ने चुनाव आयोग को शुक्रवार को भेजे गए पत्र में कहा है कि अक्टूबर-नवमबर में कोरोना का प्रकोप और बढ़ने की आशंका है. ऐसे समय में हमारी प्राथमिकता लोकों को बचाने की होनी चाहिए.

विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव कराना अत्यंत ही कठिन होगा. बिहार के 38 में से 13 जिले अभी बाढ़ग्रस्त हैं. लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव होना जरूरी है.

Source : News Nation Bureau

election commission bihar-election Latest Newss
      
Advertisment