/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/25/parliament-27.jpg)
राज्यसभा( Photo Credit : फाइल फोटो)
राज्यसभा (Rajya Sabha) की अप्रैल में रिक्त हो रही 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होगा. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को यह घोषणा की. आयोग ने कहा कि 17 राज्यों से इन 55 सीटों में से 51 सीटें सदस्यों के कार्यकाल पूरा होने के कारण अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को रिक्त हो रही हैं, जबकि चार सीटें सदस्यों के इस्तीफे के कारण पहले से ही रिक्त हैं. हाल में इस्तीफा देने वाले सदस्यों का कार्यकाल भी अप्रैल में समाप्त होना था. राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना छह मार्च को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है.
यह भी पढ़ेंःDelhi Riots: दिल्ली दंगे के पीछे की क्या है क्रोनोलॉजी, यहां जानें सिर्फ 15 Points में
मतगणना चुनाव खत्म होने के करीब एक घंटे बाद 26 मार्च की शाम को ही की जाएगी. उच्च सदन में जिन नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश (जद-यू), केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले (आरपीआई-आठवले), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों विजय गोयल (भाजपा) और कुमारी शैलजा (कांग्रेस) और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंःदिल्ली दंगा: अमित शाह ने मृतक हेड कांस्टेबल की पत्नी को लिखा पत्र, कही ये बात
महाराष्ट्र से सात सीटें, तमिलनाडु से छह, पश्चिम बंगाल तथा बिहार से पांच-पांच, ओडिशा, गुजरात और आंध्र प्रदेश से चार-चार, असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा और झारखंड से दो-दो और हिमाचल प्रदेश, मणिपुर तथा मेघालय से एक-एक सीट रिक्त है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस को चुनाव में ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज करने की उम्मीद है. तृणमूल कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस को 26 मार्च के चुनाव के बाद 245 सदस्यीय उच्च सदन में महत्वपूर्ण बढ़त मिलने की उम्मीद है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us